एक महीने में ज्यादातर सामानों की कीमतें स्थिर रहीं। चावल 38.06 रुपये किलो से घटकर शुक्रवार को 38.1 रुपये किलो हो गया।खाने-पीने के सामानों की कीमतें एक महीने में कम होने या फिर स्थिर होने से अक्टूबर की खुदरा महंगाई में कमी आ सकती है। एक सर्वे के अनुसार, 14 नवंबर को जारी होने वाले महंगाई के आंकड़े 7 फीसदी से नीचे रह सकते हैं जो सितंबर में 7.41 फीसदी था। इससे अगले महीने आरबीआई रेपो दर को बढ़ाने में भी कमी कर सकता है।
पूरी दुनिया में महंगाई को कम करने के लिए केंद्रीय बैंक रेपो दर को बढ़ा रहे हैं। इसका असर अमेरिका में दिखा है जहां महंगाई अक्टूबर में 7.77 फीसदी रही जो कि सितंबर में 8.2 फीसदी थी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आटा की कीमतें मामूली तेजी के साथ 31.34 रुपये किलो रही।
चावल और दाल सहित जरूरी वस्तुओं के दाम घटे
एक महीने में ज्यादातर सामानों की कीमतें स्थिर रहीं। चावल 38.06 रुपये किलो से घटकर शुक्रवार को 38.1 रुपये किलो हो गया। चना दाल का भाव 74 रुपये से घटकर 73.19 रुपये, उड़द दाल 108.77 रुपये से घटकर 108.25 रुपये, मूंग दाल 103.49 से घटकर 103.19 रुपये किलो पर रही।अरहर दाल 112.02 से बढ़कर 112.82 रुपये किलो, मसूर दाल 95.76 से 95.89 रुपये किलो रही। दूध 29 पैसा बढ़कर 54.72 रुपये, वनस्पति तेल 147.69 से घटकर 145.14 रुपये और सोया तेल 169.97 से घटकर 168.59 रुपये किलो रहा। पाम तेल भी 119.23 से घटकर 117.38 रुपये किलो हो गया है।
बीओबी का होम लोन 0.25% सस्ता यूनियन बैंक से कर्ज लेना होगा महंगा
BOB ने होम लोन 0.25 फीसदी सस्ता कर दिया है। वहीं, यूनियन बैंक ने कर्ज की दर 0.30 फीसदी बढ़ा दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा, इस कटौती के बाद अब उसके ग्राहक 8.25 फीसदी पर होम लोन ले सकेंगे। साथ ही सीमित अवधि के लिए प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं देना होगा।बैंक का दावा है, उसके होम लोन की दर एसबीआई व एचडीएफसी से कम है। उधर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में 0.30% वृद्धि की है। नई दर 11 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच लागू रहेगी। इस बढ़त के बाद बैंक का 6 माह का एमसीएलआर 8% हो गया है।
PNB ने शुक्रवार को कहा, वह 600 दिन की एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 7.85% तक ब्याज देगा। यह विशेष ब्याज दर योजना 19 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.