शामली: जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में गोतस्करों ने लाठी डंडों और तेज धारदार हथियार से एक परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला किया। गो तस्करों के हमले में दोनों लोगो को गंभीर चोटें आई हैं। शिकायत करने गए पीड़ितों पर ही सदर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 151 भेज दिया। वहीं गौ तस्करों हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीड़ित पक्ष उच्च अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है।9 अक्टूबर की बताई जा रही घटनाआपको बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा का है जहां पर जमेशद के बेटे साबिर और जावेद का परिवार रहता है साबिर व जावेद अपने घर पर बाहर खड़े हुए थे तभी गांव के ही रहने वाले जनाब, कय्यूम, हारून ,तालिब पुत्र इकबाल, मनु उर्फ मनोहर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने तेज धारदार हथियार आदि लेकर घर के ऊपर हमला कर दिया है। जिसमें साबिर और जावेद को गंभीर चोट आई। आप को बता दे कि घटना 9 अक्टूबर की है जहां पीड़ितों ने सुरक्षा हेतु घर के चारो ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।सीसीटीवी कैमरे का विरोध कर रहे थे आरोपीपीड़ित परिजन घटना के बाद कैमरे की सीसीटीवी फुटेज को लेकर सदर कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। तो उल्टा कोतवाल नेमचंद ने पीड़ितों को गाली देकर धारा 151 में ही जेल भेज दिया। घायल पीड़ितों का आरोप है कि अपने घर पर सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगवाए हुए हैं जिसका विरोध जनाब ओर उसके पक्ष के लोगों ने आदि लोगों ने कई बार किया। क्योंकि वह लोग इसी रास्ते को आते जाते हुए गोमांस और गौ तस्करी का कार्य करते हैं जिसके डर की वजह से लोगों ने उनके साथ पहले भी कहासुनी मारपीट की।इसी को लेकर बीते 9 अक्टूबर करीब 11:00 आधा दर्जन युवक आए और साबिर और जमशेद पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया था जिसमें दो लोगों को चोट आई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.