पानीपत: समालखा थाना पुलिस कर रही कार्रवाई।हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाइवे 44 पर एक हादसा हो गया। जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक कन्नौज से चार दिन पहले ही पानीपत काम पर आया था। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन पानीपत पहुंचे। जिनके बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।हल्दाना बॉर्डर के पास GT क्रॉस करते वक्त हुआ हादसासमालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में हनीफ ने बताया कि वह गांधी नगर, कन्नौज, यूपी का रहने वाला है। मंझला भाई मोमिन (32) था, जोकि कन्नौज, यूपी से करीब 1 माह पहले घर से काम के लिए निकला था।वह करीब चार दिन पहले ही पानीपत में बर्तनों में फूल-पत्ती छापने की कारीगिरी का काम करने आया था। 4 नवंबर की रात करीब 8 बजे समालखा में हल्दाना बॉर्डर के पास GT क्रॉस करते वक्त उसका एक्सीडेंट हो गया।जिसकी सूचना मिलने पर परिवार कन्नौज से पानीपत शनिवार सुबह बाद आया। यहां आने के बाद उन्होंने अपने तौर पर पता किया, मगर एक्सीडेंट करने वाले वाहन एवं वाहन चालक का पता नहीं लग सका। मोमिन के शव का पानीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ।1 भाई की हार्ट अटैक से मौत, दूसरा कर चुका सुसाइडहनीफ ने बताया कि वे छह भाई व तीन बहनें हैं। जिनमें से एक भाई की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। एक भाई ने लॉकडाउन में सुसाइड कर लिया था। वहीं, एक भाई की अब सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुआ मोमिन शादीशुदा था। मगर, उसके बच्चे नहीं हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.