ग्वालियर: मुरार सर्कल में पुलिस ने सोमवार रात कॉम्बिंग गश्त की है। 5 घंटे में 112 गुंडे, 26 स्थायी वारंटी पकड़कर वारंट की तामील कराई गई है। एएसपी क्राइम खुद पुलिस बल के मुखिया के तौर पर मौजूद रहे। पहली बार पुलिस ने सोशल मीडिया पर कॉम्बिंग गश्त को लाइव चलाया है। जिसे एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने लीड किया।गश्त के दौरान वारंटी के घर के बाहर पूछताछ करते एएसपी।पुलिस ग्वालियर में लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही है। सोमवार रात सड़क से लेकर गली-मोहल्लों में 138 वारंटियों केा दबोचा। SSP ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त के दौरान पुलिस ने 202 पुराने बदमाशों के घर की कुंदी खटखटाकर पता लगाया कि वह आज-कल क्या कर रहे हैं, उनका घर कैसे चल रहा है। जो बदमाश सटीक जानकारी नहीं दे सका, उसे तुरंत ही थाने लाकर उसकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई। लंबे समय से फरार 138 वारंटी भी दबोचे गए, जिसमें 112 गिरफ्तारी व 26 स्थायी वारंटी शामिल हैं। इसके साथ ही 112 गुंडे भी पकड़े गए हैं।15 शराब तस्कर भी पकड़ेपुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान 15 शराब तस्करों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए है। दो जगह जुआ भी पकड़ा है। इसके साथ ही दो अवैध हथियारों के साथ और एक बाइक चोर भी चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है।अफसरों ने की मॉनीटरिंगकॉम्बिंग गश्त में एसएसपी अमित सांघी सहित सभी एएसपी व सीएसपी और थाना प्रभारी गश्त की मॉनीटरिंग करते रहे। इसके साथ ही सड़कों पर आवारागर्दी करने वालों से पूछताछ की और जो भी अपने सड़क पर मिलने का उचित कारण नहीं बता सका उसे थाने भेज दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.