नरेला इंडस्ट्रीयल एरिया में लगी आग, 2 लोगों की मौत 18 लोग घायल मुख्य समाचार By Nayan Datt On Nov 1, 2022 0 दिल्ली के नरेला में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई फिलहाल दो लोगों की मौत की खबर आ रही है, वहीं 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जब आग लगी तब 300 लोग काम रहे थे. 70 लोग फायर विभाग की लगाई गई सीढ़ियों से उतरकर नीचे आये, जूते बनाने की 4 मंजिला फैक्टरी है, वहां एक मशीन में ब्लास्ट के बाद दूसरे और तीसरे फ्लोर पर आग लगी थी. सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए भेज दी गई. कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारे गए दो लोगों की पहचान की जा रही है. दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। 0 Share