हसनपुर: यूं तो पुलिस के नए-नए कारनामों के वीडियो लगातार सामने आते ही रहते हैं। उच्च स्तर के अधिकारी पुलिसकर्मियों को लाख कोशिश करें समझाने की पर पुलिसकर्मी हैं कि मानने को तैयार ही नहीं। ताजे मामले में पुलिसकर्मियों का डीजे पर थाने के अंदर ही डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है।बता दें कि पूरा मामला अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर का है। जहां पर उपनिरीक्षक ओंमकार सिंह की विदाई कार्यक्रम था। पार्टी के जश्न में पुलिसकर्मी ऐसे डूबे कि उन्हें अपनी ड्यूटी ही ध्यान नहीं रही। पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर ही डीजे पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान कोई नागिन बना तो कोई सपेरा।विदाई कार्यक्रम के दौरान एसआई को सम्मानित भी किया गया। पुलिसकर्मी नाचते रहे फरियादी इंतजार करते रहेयहां तक कि आदमपुर थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा जिम्मेदार पद पर होने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ सके। बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों के जश्न में थाने पर आए फरियादी भी घंटों तक अपनी फरियाद लेकर थाने के गेट पर ही बैठे रहे।वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरललेकिन,पुलिसकर्मी को जश्न के माहौल में फरियादी कहां दिखाई देने वाले थे। वहीं, पुलिस कर्मियों का थाने के अंदर वर्दी में डीजे पर डांस करने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने वाले भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.