बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी गीतों पर जमकर थिरकीं छात्राएं।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी की धूमों रही और स्कूली छात्राओं ने रंगारंग नृत्यों की प्रस्तुति दी। नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका मिलने के साथ ही अब न्यायधानी के बहरातई स्टेडियम खिलाड़ियों को एथलेटिक्स की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया।नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 28 राज्य, 9 केंद्रशासित प्रदेश व 11 मान्यता प्राप्त यूनिट मिलाकर 48 खेल संघों के 711 खिलाड़ी 44 विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। बहतराई स्थित स्टेडियम में 48 लाख रुपए की लागत से राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों के लिए उपकरण की व्यवस्था कराई गई है और इसे नेशनल गैम के लिए तैयार किया गया है।देश भर के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा।विधानसभा अध्यक्ष बोले- खिलाड़ियों को मिलेगा मंचसमारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि बिलासपुर में इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता होना गौरव की बात है। बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और उन्हें बेहतर मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल और मैदान जीवन में जीने की कला सिखाते हैं। इस आयोजन से यहां के खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विकास के साथ ही खेलों पर भी ध्यान दे रही है। इस नेशनल गैम से बिलासपुरवासियों को उत्कृष्ट खेल देखने का अवसर मिलेगा। विधायक शैलेष पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से व्यक्तित्व में निखार आता है। कार्यक्रम को कलेक्टर सौरभ कुमार और SECL के ऑपरेशनल डायरेक्टर एसके पॉल ने भी संबोधित किया।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन।पदाधिकारी बोले- खिलाड़ियों को दी जाएगी ट्रेनिंगएथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बहरातई स्टेडियम में एथलेटिक्स के लिए उपकरणों की व्यवस्था होने के बाद अब यहां ट्रेनिंग सेंटर संचालित किया जाएगा। इससे यहां और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होंगे। यहां एथलेटिक्स की कोचिंग के लिए कोच की नियुक्ति हो चुकी है। ट्रेनिंग में गरीब परिवार के बच्चे भाग लेंगे उन्हें बढ़ावा मिलेगा तो और लोग भी प्रेरित होकर खेल से जुड़ेंगे।अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे खिलाड़ी।विजयी प्रतियोगियों को मिला मैडलविधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और राजस्व मंत्री अग्रवाल ने प्रतियोगिता के पहले दिन विजयी प्रतियोगियों को मैडल प्रदान किया। 10 हजार मीटर रेस में कांस्य पदक दिल्ली के रोहित कुमार, रजत पदक उत्तरप्रदेश के फारूख चौधरी और स्वर्ण पदक हरियाणा के श्री पुनीत यादव को मिला। 31 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के 700 से ज्यादा खिलाड़ी पहुंचे हैं। कार्यक्रम में IG रतनलाल डांगी, कलेक्टर सौरभ कुमार, नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत,भारतीय एथलेटिक्स संघ के महासचिव रविन्द्र चौधरी, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बांबरा, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष विजय केशरवानी, सचिव अमरनाथ सिंह, आवास संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.