नारनौल। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से 3 लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके पास से 3 देसी कट्टे और जिंदा रौंद बरामद हुए हैं।पुलिस को सूचना मिली थी कि नांगल चौधरी बाइपास हाईवे पुल के नीचे विकास नाम का लड़का अवैध हथियार के साथ खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने रेडिंग पार्टी बनाकर बताए स्थान पर छापेमारी की। विकास को चेक किया गया तो उसके पास से एक देसी कट्टा और 2 जिंदा रौंद बरामद हुए।इसी प्रकार नांगल चौधरी पुलिस ने ही निजामपुर से नांगल चौधरी की ओर जाने वाले रोड पर नाकेबंदी कर बोलेरो गाड़ी चालक संदीप से गाड़ी की ड्राइवर सीट के नीचे रखी देसी रिवाल्वर व उसमें से चार जिंदा रौंद बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया है।एक अन्य मामले में पुलिस ने एक अपराधी नरेंद्र उर्फ शूटर से गांव बिहारीपुर के सरकारी स्कूल के पास से अवैध असला बरामद किया है। पुलिस के अनुसार नरेंद्र पुलिस को देख कर वहां से भाग खड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उसको दबोचा। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा मिला। तीनों मामलों में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.