फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में एक युवक की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि युवक एक महिला को परेशान कर रहा था। वह परिजनों के हत्थे चढ़ा तो लोग उस पर टूट पड़े। इस बीच युवक मारपीट करने वालों को हत्या की धमकी भी देता सुनाई दिया। कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उसे छुछ़वाया। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रतिया की हैफेड कॉलोनी का है और युवक नशे की हालत में किसी महिला को मिलने गया था। युवक महिला को 2 माह से परेशान कर रहा था और रात को जब युवक वहां गया तो परिजनों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि पिटाई के बाद युवक परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।युवक पर थप्पड़ मुक्के बरसाते लोग।वहीं इस बारे में जब रतिया थाना प्रभारी जगदीश टांडी से बात की गई तो उनका कहना है कि युवक से मारपीट का वीडियो उन्हें मिला है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। यदि कोई शिकायत दी जाती है तो उसके आधार पर जांच की जाएगी।एक मिनट 28 सेकेंड के इस वीडियो में काफ़ी युवक गुस्से में एक युवक पर ताबड़तोड़ थप्पड़ मुक्कों की बरसात कर रहे हैं। एक के बाद एक युवक दूसरे युवक को पीटते दिखाई दे रहा है। हालांकि वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग आरोपी युवक का बचाव करते भी दिख रहे हैं। लेकिन युवक आरोपी युवक को लगातार पीटते ही जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.