अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगते राज्यों के बॉर्डर पर केंद्र व राज्य की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर करेंगी निगरानी

नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध तरीके से होने वाली घुसपैठ व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्ती से लगाई जाएगी लगाम। चिंतन शिविर के अंतिम दिन वर्चुवल बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर सूरजकुंड में चल रही दो दिन की चिंतन शिविर का समापन हो गया। इस चिंतन शिविर में में कानून व्यवस्था को लेकर अलग अलग राज्यों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों से मिलकर आपसी समन्वय के साथ काम करने पर जोर दिया।सूत्रों की मानें तो चिंतन शिविर में दूसरे देशों से लगती राज्यों की सीमापार से होने वाले अपराधों और उन्हें हर कीमत पर रोकने को लेकर भी चर्चा की गई। इस बात पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया कि राज्यों के बॉर्डर पर केंद्र एवं राज्य की सुरक्षा एजेंसियां आपसी तालमेल बनाकर निगरानी करें ताकि वहां शांति व्यवस्था बनी रहे। नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध तरीके से होने वाली घुसपैठ व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्ती से काम करने पर और राज्य के भीतरी हिस्साें के अलावा बार्डर एरिया में खुफिया तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।सीमा विवाद में न उलझने की सलाहचिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश भर से आए विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशकों, गृह सचिव, राज्यों के गृह मंत्रियों को सुझाव दिया कि अपराध के मामले में अब सीमा विवाद में उलझना उचित नहीं है। पुलिसकर्मी बिना किसी विवाद के अपराधों को सुलझाने का प्रयास करें। इससे अपराधियों पर लगाम कसने में भी मदद मिलेगी। अक्सर ये देखा जाता है कि अपराध होने पर पुलिस सीमा विवाद में उलझकर रह जाती है। इसका फायदा अपराधी उठाते हैं। केंद्र और राज्य की एजेंसियाें को मिलकर सीमा विवाद को दरकिनार कर अपराध नियंत्रण पर काम करना चाहिए।हिंसा की घटनाओं में 77 फीसदी की कमीचिंतन शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आठ वर्षों में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की हिंसा में 77 फीसदी तक की कमी आयी है। इन घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़े भी 85 फीसदी कम हुए हैं। जम्मू कश्मीर की बात करें तो वहां धारा 370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में 34 फीसदी व सुरक्षा बलों की मौत में 54 फीसदी तक कमी दर्ज की गई है।इन देशों से होती है ड्रग्स की तस्करीबता दें कि भारत में ड्रग्स की तस्करी पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल सीमा के रास्ते होती है। या फिर अफ्रीका से होकर पहुंचता है। फिर इन्हें चोरी छिपे दिल्ली या पंजाब लाया जाता है। तस्करी करने का सबसे बेहतरीन रास्ता सीमाई इलाकों में मौजूद नदी-नाले हैं। हीरोइन और कोकीन नियंत्रण रेखा से घाटी में आती है। फिर वहां से पूरे देश में फैलाई जाती हैं। इन नेटवर्क को तोड़ने के लिए केंद्र एवं राज्यों को मिलकर काम करना होगा। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में देशभर में करीब तीन हजार केस दर्ज किए गए। जकि करीब 20 हजार करोड़ से अधिक के ड्रग्स जब्त किए गए।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी चिंतन शिविर में शामिल हुएसाइबर अपराधों के लिए केंद्र से मांगी मददचिंतन बैठक के अंतिम दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साइबर माध्यम से सार्वजनिक अवकाश के दौरान होने वाले आर्थिक अपराधों की शिकायत मिलने पर पीडि़तों के बैंक खातों को त्वरित ब्लॉक करने के लिए केंद्र सरकार बैंकों को निर्देश जारी करें। ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए बैंकों का सिस्टम 24 घंटे, सातों दिन एक्टिव रहना चाहिए।क्योंकि अवकाश के दिन समय पर सूचना मिलने के बावजूद बैंक खाते ब्लॉक नहीं हो पाते और पीडि़तों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधमनोहर लाल ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में साइबर अपराधों के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है।हरियाणा सरकार हर पुलिस थाना में साइबर डेस्क स्थापित किए। 29 नए साइबर पुलिस थाना खोले तथा हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है।राज्य में साइबर अपराध से संबंधित करीब 46000 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें 22000 मामलों को सुलझा कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए राज्य में सुरक्षा एजेंसी ठोस कार्य कर रही है। पड़ोसी देशों के जरिए होने वाली तस्करी पर रोक के लिए साथ लगते अन्य राज्यों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई गंभीर चोट, इलाज के दौरान मौत     |     बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     खंडवा में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन सख्त, पतंग दुकानों पर की गई जांच     |     पत्नी ने शराब पी तो पति ने उतार दिया मौत के घाट, लाठी – डंडों से पीट-पीटकर की हत्या     |     शिवपुरी में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर मामा की मौत, भांजा घायल     |     बैतूल जेल में बंद युवक ने की आत्महत्या, बैरक के बाथरूम में लटका मिला शव     |     भिंड में बबूल का पेड़ काटने को लेकर फायरिंग, आरोपी फरार     |     BSC की छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, किराए के मकान में रहकर कर रही थी पढ़ाई     |     सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल, कहा – अब तक कोई गिरफ्तारी और पूछताछ नहीं     |     सरकार का राम-नाम सत्य करना… बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव का नीतीश पर हमला     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें