जींद: हरियाणा के जींद के गांव झांझ कलां के निकट बनी टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री तथा आसपास क्षेत्र में चारों तरफ काला धुआं ही धुआं फैल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने 12 से 15 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।जींद में टायर फैक्ट्री में जल रहे टायर।जींद के नरवाना रोड गांव झांझ कलां के निकट विनोद ने टायर से तेल निकालने की फैक्ट्री लगाई हुई है। शनिवार को फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। जिसके चलते आसपास क्षेत्र में कला धुआं फैल गया। आग लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।टायर फैक्ट्री में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियां।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फैक्टरी में रखे पुराने टायर जलकर राख हो चुके थे। मौके पर मौजूद फैक्टरी मालिक विनोद ने बताया कि इस समय फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा है और काफी मात्रा में पुराने टायरों को स्टॉक किया हुआ है। विनोद ने आशंका जताई की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट हुआ है। जिससे फैक्ट्री में आग लगी है। आग से 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.