बोले- कार्यक्रम अध्यक्ष के लिए वक्ताओं को टोकना सही, वह मेरे नेता हैं, मैं उन्ही से सीखकर बड़ा हुआ हूं
चंडीगढ़: चिंतन शिवर में अनिल विज को टोकते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। बीच में बैठे CM मनोहर लाल खट्टर, योगी आदित्यनाथ।फरीदाबाद के सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्री के दो दिवसीय चिंतिन शिवर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अपमान पर अनिल विज ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी कार्यक्रम अध्यक्ष के लिए वक्ताओं को टोकना सही है। विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह मेरे नेता हैं, मैं नेताओं से सीखकर ही बड़ा हुआ हूं।विज ने मुझे पता था कि मुझे बोलने के लिए 5 मिनट आवंटित किए गए हैं, लेकिन चूंकि हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले स्पीकर के लिए कोई नहीं था इसलिए मैंने अपने राज्य के अन्य मुद्दों को भी उठाया।चिंतन शिविर में क्या हुआ थादरअसल अनिल विज को शिविर में होस्ट स्टेट के गृह मंत्री के रूप में स्वागत भाषण के लिए 5 मिनट दिए गए थे। उनका भाषण जब तय समय से बढ़ने लगा तो अमित शाह ने उन्हे समय का ध्यान रखने के लिए टोका। जब विज चार बार में नहीं माने तो केंद्रीय गृह मंत्री ने स्वयं ही उनका धन्यवाद करते हुए भाषण समाप्त कर दिया।किसी को नहीं बख्शते विजहरियाणा के गृह मंत्री की छवि अन्य नेताओं के मुकाबले काफी मुखर है। वह अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ ही CM मनोहर लाल खट्टर तक को नहीं बख्शते हैं। चाहे वह खुफिया प्रमुख के ट्रांसफर की मांग हो या खुद के लिए CID पोर्टफोलियो की मांग। इसके साथ ही वह राजनीतिक विरोधियों पर भी समय समय पर हमले कर चौकाया करते हैं।ममता बनर्जी को बता चुके ताड़कायह घटना 2019 की है। जब UP के CM योगी आदित्यनाथ एक रैली को संबोधित करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे, जहां उनके हेली को उतरने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुमति नहीं दी थी। इस पर अनिल विज ने ट्वीट कर ममता को बनर्जी की तुलना ताड़का से कर डाली थी। राहुल गांधी को तो वह निपाह वायरस बता चुके हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.