दिल्ली से रायपुर लौटे CM बघेल, चुनावी नतीजों पर बोले- ये जनता का जनादेश है, जीतने वाले को बधाई छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 11, 2022 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं. इस दौरान CM भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट में कहा कि अपेक्षित रिज़ल्ट नहीं आया. ये जनता का जनादेश है. जीतने वाले को बधाई. CM भूपेश बघेल ने कहा कि पांच राज्यों के रिज़ल्ट आ गए हैं. कांग्रेस के दृष्टि से देखा जाए तो अपेक्षित रिज़ल्ट नहीं आया हैं. यह भी पढ़ें CM ने कहा – समावेशी विकास और सुशासन से बनेगा सशक्त… Jul 7, 2025 लोहड़िया रामपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए उप… Jul 7, 2025 सीएम बघेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने ख़ूब मेहनत की है और जो जनता का जनादेश है, उसे हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, जीतने वालों को बधाई. साथ ही जिन मुद्दों को लेकर जल्द जनता से वादे किये थे उसको पूरा करेंगे. अलग अलग राज्यों में अलग अलग रिज़ल्ट आया है, बहुत सारे लोग परास्त हुए हैं, नए लोग जीते हैं जीतने वालों को मैं पहले बधाई दे चुका हूं. Share