गोवा में भाजपा की सरकार बनाने की कवायद, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात देश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 पणजी । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच गोवा में 20 सीटों पर बढ़त बनाए भाजपा यहां के राज्यपाल से मुलाकात कर तटीय राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। खबरों के मुताबिक, बीजेपी को राज्य में साधारण बहुमत हासिल करने का भरोसा है। इसके अलावा पार्टी की तरफ से कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह 14 मार्च को होगा। विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में विभिन्न खिलाड़ियों (बीजेपी और कांग्रेस) के बीच आमने-सामने की लड़ाई की भविष्यवाणी की गई थी। राज्य विधानसभा का चुनाव 14 फरवरी को हुआ था। कांग्रेस और भाजपा के अलावा, आप, टीएमसी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), शिवसेना, राकांपा, रिवोल्यूशनरी गोवा, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी और जय महाभारत पार्टी सहित अन्य 68 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा भी चुनाव मैदान में हैं। इस बार गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रमोद सावंत, उत्पल पर्रिकर, दिगंबर कामत, माइकल लोबो, अतानासियो मोनसेरेट, चर्चिल अलेमाओ, रवि नाइक और लक्ष्मीकांत पारसेकर शामिल हैं। Share