एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Feb 10, 2022 नई दिल्ली । करोलबाग इलाके में सोमवार सुबह एकतरफा प्यार में युवती पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के आरोपित कृष्णपाल सिंह मोर्य उर्फ कृष्णा को करोलबाग थाना पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित और पीड़िता दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज इलाके के रहने वाले हैं, लेकिन पीड़िता सपरिवार करोलबाग इलाके में रहती है और यही किसी निजी कंपनी में काम करती है। यह भी पढ़ें दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली… Aug 31, 2025 दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन?… Aug 31, 2025 आरोपित ने सोमवार सुबह नाईवालान इलाके में युवती के गर्दन, पेट और हाथ में चाकू से कई बार हमला कर दिया था। उसके बाद वह बरेली स्थित अपने गांव भाग गया था। बुधवार को पुलिस टीम ने उसे वहीं से पकड़ा। Share