पिछले दिनों ये जानकारी सामने आई थी कि इस हफ्ते बिग बॉस 16 में सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह करण जौहर ले सकते हैं। लेटेस्ट खबर है कि सलमान को डेंगू हो गया है जिस वजह से वह होस्ट नहीं करेंगे।
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस इस सीजन में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस 16 की खास बात है कि इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है जब सलमान खान आते हैं। सलमान खान जिस दिन आते हैं बाकी दिनों की अपेक्षा उस दिन की टीआरपी ज्यादा रहती है लेकिन इस हफ्ते फैन्स के लिए परेशान करने वाली खबर आई है। सलमान को डेंगू हो गया है जिसकी वजह से इस हफ्ते करण जौहर शो को होस्ट करेंगे।
पिछले दिनों ये जानकारी सामने आई थी कि इस हफ्ते सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह करण जौहर ले सकते हैं। अब ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को डेंगू हो गया है। वह आने वाले एपिसोड में नहीं दिखेंगे। अभिनेता जब तक ठीक होकर नहीं आ जाते करण जौहर ही होस्ट करेंगे। हालांकि अभी तक सलमान खान या मेकर्स की ओर से इस पर आधिकारिक रूप से जानकारी सामने नहीं आई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.