पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती को जम्मू और कश्मीर के अति-सुरक्षित माने जाने वाले गुपकर इलाके में स्थित सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है। जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “मुझे कुछ दिन पहले ये बंगला ख़ाली करने का नोटिस भेजा गया था. मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं हुई, मुझे इसकी उम्मीद थी.” हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि नोटिस में बंगला खाली करने के लिए कारण दिया गया है कि ये सिर्फ़ मुख्यमंत्री के लिए है लेकिन ये सच नहीं है। मुफ़्ती ने कहा, “ये जगह मेरे पिता (मुफ़्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद दी गई थी. इसलिए नोटिस में प्रशासन ने जो वजह बताई है वो गलत है.” नोटिस को चुनौती देने के सवाल पर महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि वो अपनी लीगल टीम से चर्चा के बाद आगे का फ़ैसला करेंगी। उन्होंने कहा, “मेरे पास ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां मैं रह पाऊं. इसलिए मुझे फ़ैसला लेने से पहले अपनी लीगल टीम से बात करनी होगी.”