सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर एसडीएम की कार्रवाई मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 21, 2022 उमरिया: उमरिया जिले के पाली विकासखंड के पटवारी द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही करने पर एसडीएम पाली ने पटवारी को निलंबित कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी पाली ने हल्का पटवारी सुंदरदादर ज्योति संत को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने। पर निलंबित किया है।इसके साथ ही सीएम भू आवासीय योजना अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण नहीं करने, नक्शा तरमीम नहीं करने, पीएम किसान सम्मान निधि, ईकेवायसी के पेडिंग प्रकरणों का निराकरण नहीं करने, जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदनों का जांच प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत नहीं करने, न्यायालय में प्रचलित राजस्व प्रकरणों में प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत नहीं करने, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के फॉलोअप शिविर में रुचि नहीं लेने और बिना अवकाश लिए मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार पाली रहेगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.