छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण में लगे हाईवा में नक्सलियों ने लगाई आग छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 10, 2022 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सड़क निर्माण में लगे वाहन में नक्सलियों ने आग लगा दी। सुकमा जिले के किस्टाराम के धर्मापेंटा के पास हाइवा में आग लगा दी। बिना सुरक्षा के सड़क निर्माण में मजदूर काम कर रहे हैं। हाईवा में आग लगाने की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है। Share