इंदौर। आधा दर्जन बदमाशों ने बिचोली मरदाना में स्थित एक दुकान पर धावा बोला और लाखों रुपए कीमत के मोबाइल चुरा कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाश कार और ऑटो रिक्शा से आए थे। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ललित पिता चिरंजीलाल निवासी मानसरोवर की बिचोली मरदाना में दिव्यांशु मोबाइल स्टोर के नाम से मोबाइल की दुकान है। फरियादी ललित के मुताबिक 22 दिसंबर की रात करीब 12:40 बजे दुकान में चोरों ने प्रवेश किया और 3 लाख रुपए कीमत के मोबाइल और नगदी चुरा कर ले गए। सुबह दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान अस्त व्यस्त देख दंग रह । कनाडिया थाने शिकायत करने पहुंचे तो मोबाइल का रिकॉर्ड मांगा। इस पर फरियादी ललित में कंपनी से अपने स्तर पर जानकारी एकत्रित की और चोरी मोबाइल नंबर के आई एम आई नंबर उपलब्ध करवाएं। कंपनी ने यह भी बताया कि चोरी गए मोबाइलों में 6 मोबाइल चालू हो गए हैं। फरियादी ललित के मुताबिक घटना के दौरान दो बदमाश दुकान में घुसे थे और चार बदमाश कार और ऑटो रिक्शा के चक्कर लगा रहे थे। कनाडिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार फरियादी मंगेश पिता कैलाश चंद त्रिवेदी निवासी स्कीम नंबर 78 के सूने मकान में चोरी की घटना हुई। दर्ज कराई रिपोर्ट में मंगेश त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि वहां परिवार सहित 27 फरवरी को राजस्थान गए थे लौटे तो चोरी का पता चला। चोर दो लाख से के जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए। चोरी के करने घटना पलासिया थाना क्षेत्र में हुई। मनोरमा गंज में रहने वाले देवेंद्र पिता अनिल खंडेलवाल के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर 4 लाख से अधिक के जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।