सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने गेवरा क्षेत्र में ली परेड टुकड़ी की सलामी छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 6, 2022 कोरबा सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा, ने गेवरा क्षेत्र में सीआईएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर एसईसीएल बिलासपुर यूनिट द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह भी पढ़ें 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला… Aug 31, 2025 सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम… Aug 31, 2025 श्री मिश्रा ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया एवं परेड टुकड़ी की सलामी ली। सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा–वन मिनट ड्रिल, कर्व मग, रीफ़्लेक्स शूटिंग डेमो आदि का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में यूनिट कमांडेंट द्वारा सीआईएसएफ की गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपने अभिभाषण में सीएमडी एसईसीएल डॉ. मिश्रा ने सीआईएसएफ कर्मियों एवं उनके परिजनों को स्थापना दिवस की बधाई दी तथा राष्ट्रीय परि सम्पतियों एवं संस्थानों की सुरक्षा में उनके प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। Share