स्पाय थ्रिलर में नेक्सट लेवल एटीट्यूड के साथ नजर आईं सनी लियोनी मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 सनी लियोनी स्टारर अनामिका की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है | सनी लियोनी इस वेब सीरीज में फुल टु एक्शन करती नजर आएंगी | ट्रेलर के कुछ हिस्से में सनी के एक्शन का नमूना देखने को मिल रहा है | तो वहीं एक्ट्रेस कई सारे इमोशन्स के साथ काफी इंप्रेसिव एक्टिंग करती नजर आ रही हैं | ट्रेलर में दिखाया जाता है कि सनी कुछ लोगों को टारगेट कर उनसे किसी बात का बदला लेना चाहती है | ट्रेलर ये वाकया काफी इंट्रस्टिंग तरीके से दिखाया गया है | यह भी पढ़ें पिता बनने के बाद कितनी बदली जिंदगी? सिद्धार्थ मल्होत्रा ने… Aug 29, 2025 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे… Aug 28, 2025 सनी लियोनी की इस वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘ये लड़ाई है अपने अतीत से, दुश्मनों का भी परदा फाश करना है करीब से’ | सनी लियोनी के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | मेक्स प्लेयर की ये सीरीज 10 मार्च से ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी | विक्रम भट्ट द्वारा डायरेक्टेड इस वेब सीरीज में सनी लियोनी के अलावा सोनाली सेगल, राहुल देव, समीर सोनी, शहजाद शेख, और अयाज खान है | Share