मुंबई में अवासीय इमारत में लगी आग, मौके पर करीब 10 दमकल की गाड़ियां मौजूद देश By Nayan Datt On Feb 28, 2022 मुंबई: मुंबई में आज एक अवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। महानगर के कंजूरमार्ग क्षेत्र स्थित ग्यारह मंजिला एक रिहायशी इमारत में सोमवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि कंजूरमार्ग (पूर्व) स्थित एनजी रॉयल पार्क बिल्डिंग के बी-विंग में आग लग गई जो इमारत की नौवीं और 10वीं मंजिल तक सीमित रही। यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम… Aug 31, 2025 दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश… Aug 31, 2025 उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को अपराह्न एक बजकर 17 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद छह दमकल वाहन, चार जम्बो टैंकर, दो अन्य टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई। अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है। Share