कश्मीर में पुलिस ने गिरफ़्तार किया लश्कर का आतंकी, हथियार भी बरामद देश By Nayan Datt On Feb 28, 2022 श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ़्तार किया। पकड़े गये आतंकवादी से हथियार भी बरामद किये गये हैं। यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम… Aug 31, 2025 दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश… Aug 31, 2025 जानकारी के अनुसार पुलिस ने अनंतनाग के पास एक नाके पर कुछ संदिग्घ गतिविधि देखी और सचेत जवानों ने आतंकवादी को पकड़ा। उसकी पहचान शोपियां निवासी शाहिद ठोकर के तौर पर हुई है। यह आतंकवादी लश्कर संगठन का श्रेणीयुक्त आतंकी है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। Share