फरीदाबाद: नगर निगम अधिकारियों से मिलकर लगाई गुहार, कहा अधिकारी उन्हें पुनर्वास के नाम पर कर रहे विश्वासघात।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खोरी कॉलोनी के प्रभावित लोगों के पुर्नवास मामले में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है। प्रभावित लोगों को डबुआ कॉलोनी में दिए जा रहे फ्लैट में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। हैरानी की बात यह है कि यहां लोगों के बसने से पहले ही सीवरलाइन जाम पड़ी है। कई फ्लैट में टायलेट टूटी पड़ी है। निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच एक साल से अधिक समय होने के बावजूद फ्लैटों में व्यवस्था दुरूस्त नहीं कर पाई है। फ्लैट को केवल कागजों में ही दुरुस्त किया जा रहा है।गुरूवार को डबुआ कॉलोनी फ्लैट में शिफ्ट किए गए लोगों ने निगम मुख्यालय पहुंचकर प्लानिंग ब्रांच को अपनी पीड़ा सुनाई। बी ब्लाक के अलाटी अंगद, फ्लैट नंबर 19 की पूजा, वीरेंद्र आदि ने बताया कि सीवर पूरी तरह से जाम पड़े है। पीने का पानी तक नहीं है। टायलेट में मिट्टी जमी हुई है। फ्लैटों के टूटे हुए शीशों को भी ठीक नहीं कराया गया है। कई दरवाजे भी टूट रहे है। लोेगों ने बताया कि इन फ्लैटों के करीबन 90 फीसद सीवर जाम पड़े है। यही नहीं निगम ने उनके खाते में किराए की राशि भी जमा नहीं कराई है। वहीं इस मामले में चीफ इंजीनियर रामजी लाल का कहना है कि मेंटीनेंस का काम चल रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.