SBI बैंक का पोर्टल आज रात11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा बंद व्यापार By Nayan Datt On Feb 26, 2022 अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है। SBI ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक सूचना जारी की है। SBI ने कहा कि आज रात से कल सुबह तक बैंक का पोर्टल https://crcf.sbi.co.in बंद रहेगा। बता दें कि SBI का यह पोर्टल शिकायत/रिक्वेस्ट/इन्कवायरी डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह भी पढ़ें बचत और ग्रोथ दोनों चाहिए? PPF और FD में ये है बेहतर ऑप्शन Sep 1, 2025 इस मामले में रूस और चीन से पीछे है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और… Aug 31, 2025 बैंक ने शुक्रवार की रात को एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा कि उसका पोर्टल https://crcf.sbi.co.in पोर्टल निर्धारित मेंटिनेंस एक्टिविटी के चलते 26 फरवरी की रात 11 बजे से 27 फरवरी सुबह 6 बजे तक काम नहीं करेगा। यहां कर सकते हैं शिकायत हालांकि, इस दौरान बैंक ग्राहक शिकायत के लिए रजिस्ट्रेशन और अनाधिकृत ट्रांजेक्शंस की रिपोर्ट टोल फ्री नंबरों 1800112211/18001234/18002100 पर कर सकते हैं। बता दें कि ग्राहकों का डिजिटल बैंकिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए एसबीआई समय समय पर मेंटीनेंस एक्टिविटी करता रहता है। Share