रेवाड़ी: बुधवार दोपहर तेज बारिश के बीच गुजरते वाहन।हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार को एक बार फिर अचानक मौसम का मिजाज बदला और करीब 15 मिनट तक काफी तेज बारिश हुई। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने से लोगों को कुछ पल के लिए उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम भी काफी ठंडा और सुहाना हो गया।बता दें कि बुधवार की दोपहर ढाई बजे बाद अचानक आसमान में काली घटाएं छाईं और फिर झमाझम बादल बरसे। हालांकि मौसम सुबह से ही बदला-बदला नजर आ रहा था। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की अदला-बदली देखने को मिल रही थी। तापमान भी गिर गया था।बारिश से बचाव के लिए छाता लेकर जाती महिला।दरअसल, पिछले 3 दिनों से लोग चिपचिपी गर्मी की वजह से काफी परेशान थे। भले ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया, लेकिन उमस ने लोगों के पसीने छुड़ाए हुए थे। सोमवार और मंगलवार को तो उमस और भी ज्यादा रही, जिसकी वजह से बिजली की डिमांड बढ़ी और जिले में बिजली के कट भी लगने शुरू हुए, लेकिन बुधवार को बारिश ने लोगों को उमस और चिपचिपाहट से राहत दिलाई।बारिश के बाद हुआ जलभराव।बुधवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान सीधे 27 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को ही 3 दिन बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है, लेकिन मानसून के इस सीजन में रेवाड़ी में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई। पिछली बार पूरे जुलाई माह में रेवाड़ी में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। इस बार 20 दिन में सिर्फ 3 बार ही तेज बारिश हुई और वह भी कुछ मिनटों के लिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.