पार्षद के प्रत्याशियों के भाग्य का हुआ फैसला आने लगे रुझान, साफ हो रही तस्वीर मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 20, 2022 छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में दूसरे चरण में संपन्न हुए 7 नगर पंचायत के पार्षद प्रत्याशियों के भाग का फैसला चंद घंटों के बाद हो जाएगा जिसकी मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गई है । दूसरे चरण में हुए चुनाव के चांद, बिछुआ, चांदामेटा, न्यूटन, पिपला, बड़कुही, लोधीखेड़ा के लिए मतगणना हो रही है। इन सभी निकायों में बीते 13 जुलाई को इन निकायों में मतदान हुआ था, जिसमें मतदाताओं ने वर्षा के बावजूद बढ़-चढ़कर भाग लिया था।कहां कितना हुआ मतदान13 जुलाई को हुए मतदान में बिछुआ में सबसे ज्यादा 89.67 प्रतिशत मतदान हुआ था वही नगर परिषद चांद में 89.44 प्रतिशत, चांदामेटा में 78.76 प्रतिशत, न्यूटन में 80.95 प्रतिशत, पिपला में 72.83 प्रतिशत, बड़कुही में 73.77 प्रतिशत , लोधीखेड़ा में 82.94 प्रतिशत और चौरई में 82.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं नगर परिषद चांदामेटा, न्यूटन, नगर परिषद बड़क़ुही में 15 वार्ड हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.