रांची | एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है। जहां बुधवार की सुबह अपराधियों ने तुपुदाना थाने में तैनात एक महिला दारोगा को वाहन से कुचलकर मार डाला। वारदात के बाद अपराधी मौके से तुरंत फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने सुबह करीब 8 बजे आरोपियों को धर दबोचा। जिस वाहन से महिला दारोगा की हत्या की गई है उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुंडू में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। महिला दारोगा संध्या टोपनो चेकपोस्ट पर तैनात चेकिंग कर रही थीं। सुबह करीब 3 बजे एक पिकअप वैन तेजी से उनकी ओर आ रही थी। संध्या टोपनो ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन अपराधी गाड़ी रोकने की बजाय संध्या टोपनो को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इस हादसे में संध्या टोपनो बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें तुरंत रांची के रिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.