जालंधर: शहर में दोमोरिया पुल के नीचे जमा पानी।मानसून की पहली जोरदार बारिश ने जालंधर को जलमग्न कर दिया है। शहर के बाहर हाईवे से लेकर शहर के अंदर की सड़कें-गलियां सब पानी से लबालब हैं। आज सुबह करीब साढ़े 5 और 6 बजे के बीच शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन जलभराव से लोगों को खासी परेशानी भी उठानी पड़ी है।हाईवे पर जमा पानीजालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कई जगह वाटर लॉगिंग हो गई। हाईवे पर वाटर लॉगिंग का सिलसिला पीएपी से कुछ आगे भूर मंडी से शुरू हो जाता है। इसके बाद रामामंडी से आगे जहां कैंट स्टेशन के पास फ्लाई ओवर उतरता है, धन्नोवाली, प्रागपुर, हवेली के पास, उसके बाद फगवाड़ा से आगे फिल्लौर तक चचराड़ी, गोराया इत्यादि में कई स्थानों पर वाटर लॉगिंग ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी।लोगों को पानी के बीच कारें बंद हो जाने के कारण धक्का लगाकर उन्हें साइड में करते हुए भी देखा गया।शहर की गलियों में जल जमावजालंधर शहर के अंदर भी कई स्थानों पर वाटर लॉगिंग देखने को मिली। लंबा पिंड चौक, दोमोरिया पुल, इकहरी पुली के साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों में भी वॉटर लॉगिंग ने निगम के कामों की पोल खोल दी है। शहर में कपूरथला रोड और सरफस वाटर के लिए जहां पर सड़कों को खोदा गया था, वहां पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। सड़कों पर कीचड़ होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.