इंदौर में टीआई हाकम सिंह सुसाइड केस में आरोपी ASI रंजना खांडे और टीआई की तीसरी पत्नी रेशमा को जेल के एक ही बैरक में रखा गया है। इन दोनों के साथ ही चार और महिला अपराधियों को भी रखा गया है।
सामान्य व्यवहार, चेहरे पर नहीं पछतावा
जेल अधीक्षक के मुताबिक रात में दोनों का व्यवहार सामान्य था। उनके चेहरे पर किसी तरह का पछतावा नहीं दिखाई दिया। दोनों रात में बातें करती रहीं। स्टाफ की तरफ से भी उनके बीच कोई विवाद की बात सामने नहीं आई। मंगलवार सुबह उन्हें मुलायजे के लिये बुलाया गया था। उस दौरान भी उन्होंने सवालों का सामान्य तरीके से जवाब दिया।
रात में खाया खाना, सुबह प्रार्थना में हुई शामिल
महिला अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात में उन्होंने सामान्य तरीके से जेल का खाना खाया था। वहीं मंगलवार सुबह वह प्रार्थना में भी शामिल हुईं। इसके साथ ही उन्होंने सुबह चाय भी पी थी। मंगलवार को रंजना ने बैरक मे आई अन्य महिला कैदियों से भी बात की। जेल अधीक्षक के मुताबिक मंगलवार को रंजना व रेशमा से मिलने उनके परिवार के लोग नहीं पहुंचे थे। दोनों के व्यवहार का जेल में ध्यान रखा जा रहा है। बुधवार को भी दोनों ने साथ में वक्त बिताया।
व्यापारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
पुलिस ने एक अन्य आरोपी व्यापारी गोविंद के ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस के मुताबिक सोमवार को गोंविद की अग्रिम जमानत निरस्त हो चुकी है। गोविंद पर टीआई को 25 लाख रुपए नहीं लौटाने का आरोप है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में बाहर भी गई है।