बांसवाड़ा: पीपलपा इंडस्ट्रीज इलाके में नई पुलिस चौकी के भूमि पूजन के दौरान मोजे पहनकर पूजा कर रहे ASP भाटी और जूते पहने हुए पूजा की रस्म निभाते हुए कोतवाल।माहीडेम रोड पर पीपलवा चौकी का भूमि पूजन बुधवार को जय श्री राम के जयकारों के साथ हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) कान सिंह भाटी एवं शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने यहां विधि विधान के साथ चौकी की जमीन का भूमि पूजन किया। लेकिन, पूजन के दौरान एक खास बात चर्चा में रही। ASP भाटी ने यहां जूते उतारकर पूजा की, जबकि कोतवाल जूतों में पूजा करते दिखाई दिए। मौके पर पीपलवा इंडस्ट्रीज एरिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ रीको के अधिकारी भी मौजूद थे। इधर, बीती रात 12 बजे बांसवाड़ा शहर के दूसरे नए थाने राजतालाब का विधिविधान से शुभारंभ हुआ। वहां मौजूद DSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ एवं कोतवाल रतनसिंह ने ठीक 12 बजे नए थाने में अधीनस्थ जवानों और अधिकारियों का आपस में मुंह मीठा कराया। बता दें कि बांसवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ गृह विभाग से जारी अधिसूचना के बाद दो नई चौकियां खोली गई हैं। इनमें से एक पीपलवा भी है। वहीं घाटोल, राजतालाब और कसारवाड़ी चौकियों को नए थाने का रूप दिया गया है।भूमि पूजन के दौरान रस्म निभाते पुलिस अधिकारी।ऐसा बना हुआ है कायदापुलिस के उच्चाधिकारियों की मानें तो किसी भी धार्मिक स्थल पर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारी लेदर से बने हुए जूते और बेल्ट उतार देते हैं। इसके बाद ही वह मंदिर या अन्य जगहों पर प्रवेश करते हैं। सनातन धर्मियों के हिसाब से भी पूजा के यही संस्कार हैं।भूमि पूजन के बाद पीपलवा इंडस्ट्रीज इलाके में शुरू हुई खुदाई।20 जुलाई को मिली जमीन, इसी दिन भूमि पूजनASP भाटी ने बताया कि रीको इंडस्ट्रीज की ओर से पिछले साल 20 जुलाई को ही चौकी की जमीन आवंटित हुई थी। आज 20 जुलाई को ही यहां पर चौकी का भूमि पूजन किया जा रहा है। लोगों के उत्साह को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही यहां पर चौकी बन जाएगी।मंगलवार रात 12 बजे चौकी से राजतालाब थाने में हुए परिवर्तन के बाद अधिकारियों का मुंह मीठा कराता अधीनस्थ स्टाफ।चोरियों से मिलेगी निजातनई पीपलवा चौकी का स्टाफ कोतवाली थाने के अधीन ही सेवाएं देगा। लोगों को उम्मीद है कि चौकी संचालन के बाद पीपलवा इंडस्ट्रीज और आईटीआई के सामने बसी हुई नई कॉलोनियों में चोरियों की वारदात रुक जाएगी। यहां पीपलवा और पीपलौद इलाकों में चोरियों की वारदात से आम आदमी ही नहीं खुद पुलिस भी परेशान रहती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.