कार्तिक आर्यन इस समय अपनी अगली फिल्म शहजादा की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक साझा किया था और इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की थी। कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और शूटिंग लोकेशन से फैंस के लिए तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं और सेट पर मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इन दिनों वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए हरियाणा में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह ढलते हुए सूरज की खूबसूरती को निहारते नजर आ रहे हैं। अभिनेता जहां बैठे हुए हैं उनके आस-पास खूब हरियाली नजर आ रही है।
शहजादा में कार्तिक आर्यन कृति सेनन के संग दिखाई देंगे। इससे पहले भी ये जोड़ी फिल्म लुका-छिपी में एकसाथ नजर आ चुकी है। शहजादा पहले इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी तारीख बदलकर 10 फरवरी कर दी गई है। ‘शहजादा’ फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन पहली बार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। ‘शहजादा’ के डायरेक्टर रोहित धवन ने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन स्टंट डायरेक्टर्स को चुना है। ऐसे में ये फिल्म काफी बेहतरीन होने वाली है और कार्तिक के फैंस भी लंबे वक्त से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.