एक्सईएन को जबरन पुलिस चौकी में बैठाने का आरोप, निगम अफसर व पुलिस आमने सामने, लंबी जद्दोजहद के बाद मामला हुआ शांत
फरीदाबाद: चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली से निगम अधिकारियों में नाराजगी, एक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत देने पर चौकी इंचार्ज ने एक्सईएन को बुलाकर बैठा लिया था।( फाइल फोटो)नगर निगम के बल्लभगढ़ जोन में एक्सईएन को बस अड्डा चौकी इंचार्ज द्वारा जबरन बैठाने के मामले को लेकर निगम अधिकारी और पुलिस आमने सामने आ गए। घंटों की जद्दोजहद के बाद मामला शांत हुआ। इस पूरे विवाद की जड़ एक क्यक्ति द्वारा एक्सईएन की वीडियो बनाने को लेकर शुरू हुई। एक्सईएन ने उसे फटकार दिया। वह शिकायत लेकर चौकी पहुंच गया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज जांच करने के बाद एक्सईएन को बुलाकर बैठा लिया। निगम अधिकारियों ने चौकी इंजार्च के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।संजय कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने सीएम विंडो पर एक प्रदूषण फैलानी वाली फैक्ट्री को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। कोई कार्रवाई न होने पर शिकायकर्ता पिछले सप्ताह निगम एक्सईएन पद्मभूषण के कार्यालय बल्लभगढ़ गया। वहां शिकायत देने के साथ साथ वीडियो बनाने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक्सईएन ने बदसलूकी की। उसने बस स्टैंड चौकी में एक्सईएन के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी। इसके बाद शनिवार को एक्सईएन ओपी कर्दम और पद्मभूषण दोनों चौकी गए और पूरी घटना की हकीकत बताई। आरेाप है कि मंगलवार को चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने एक्सईएन को बुलाकर बैठा लिया। इस बात की जानकारी होते ही निगम अधिकारी हरकत में आ गए और दर्जनों कीसंख्या में चौकी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। चौकी इंचार्ज की इस कार्रवाई को गैरजिम्मेदारा बताया। निगमकर्मचारियों का कहना है कि एक क्लास अफसर को इस तरह चौकी में बैठाना प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इतना गंभीर अपराध नहीं था कि एक्सईएन को बुलाकर बैठा लिया गया। िनगम अधिकारियों ने डीसीपी से बात कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी मिलने पर सिटी थाना प्रभारी सत्यवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत करा दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.