अजीत कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म वल्लीमाई हुईं रिलीज मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इस फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे | लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज कई बार पोस्टपोन हो रही थी | फिल्म में अजीत एक बार फिर पुलिस का किरदार निभा रहे हैं | एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं | यही वजह है कि बोनी के साथ-साथ उनके बच्चे अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म को खूब प्रमोट किया है | यह भी पढ़ें ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 की उम्र में… Aug 31, 2025 विवादों के बीच छलका पवन सिंह का दर्द, सोशल मीडिया पोस्ट के… Aug 31, 2025 अजीत ने हमेशा की तरह अपने एक्शन और एक्टिंग से अट्रैक्ट किया है | सपोर्टिंग कास्ट में हुमा कुरैशी ने अच्छा काम किया है | फिल्म में जो अजीत के परिवार का किरदार निभाने वाले सेलेब्स हैं उनका फिल्म में ज्यादा महत्वपूर्णता दिखी नहीं | कार्तिकेय बतौर विलेन सही लग रहे थे, लेकिन अपने किरदार को वह पर्दे पर निखारकर नहीं ले पाए | तो इन शॉर्ट में अगर फिल्म सिर्फ एक्शन पर बेस्ड होती तो ये अच्छी थी, लेकिन कुछ चीजों को जबरदस्ती फिल्म में इन्वॉल्व करने की वजह से फिल्म का इंट्रेस्ट कम हो जाता है | Share