छत का पटिया टूटने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 13, 2022 भिंड: आकाशीय बिजली से छत टूटी।भिंड के देहात थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। हालांकि बिजली गिरने के दौरान किसी प्रकार की कोई बारिश नहीं हुई। ये घटना साढ़े चार से पांच बजे के बीच की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मां-बेटे के शव का पीएम कराया।भिंड के देहात थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ का पुरा गांव में रहने वाले जयवीर सिंह कुशवाह की पत्नी ओमी(25) और दो वर्षीय बेटा आदर्श घर में था। शाम को करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच मौसम में बदलाव हुआ। इसके बाद तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। ये बिजली जयवीर कुशवाह के घर पर गिरी, जिससे मकान की छत के पटिया टूटकर धराशाई हो गये। मकान के मलवे में मां-बेटा चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.