चंडीगढ़: CM भगवंत मान।पंजाब में CM भगवंत मान की नजर अब पुलिस थाना इंचार्जों पर लग गई है। कई आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों ने इन थाना इंचार्जों की शिकायत की है। जिसके बाद सीएम ने उनके खिलाफ इन्क्वायरी खोल दी है।AAP के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर कंग ने कहा कि वह गंदी आदत छोड़ दें। उनकी जांच शुरू हो चुकी है। वह आदत बदल लें वर्ना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कंग ने थाना इंचार्जों के स्तर पर एक्शन के संकेत दिए।आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर कंग।लॉ एंड ऑर्डर और नशे को लेकर सख्तीपंजाब में इन दिनों लॉ एंड ऑर्डर और ड्रग्स को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है। सरकार ने इसके लिए डीजीपी वीके भावरा की जगह गौरव यादव को कार्यकारी डीजीपी लगाया है। हालांकि जमीनी स्तर पर थाना इंचार्ज (SHO) की सब कुछ देखते हैं। हालांकि उनके स्तर पर लापरवाही की वजह से सरकार को भी बदनामी झेलनी पड़ रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए अब थाना स्तर पर बदलाव करने की तैयारी की जा रही है।ड्रग्स पर CP और SSP को भी अलर्ट कियाड्रग्स पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर (CP) और SSP को भी सरकार कड़े निर्देश दे चुकी है। हर हफ्ते मान सरकार ड्रग्स पर कार्रवाई को रिव्यू करेगी। सीपी और एसएसपी को भी कहा गया कि उनकी परफार्मेंस रिव्यू होगी। अगर नशा नहीं पकड़ा तो फिर इसका जवाब देना पड़ेगा। स्पष्ट है कि संतोषजनक कार्रवाई न हुई तो फिर अफसरों को कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.