रेवाड़ी: भगत सिंह चौक पर खड़ी जली हुई कार।हरियाणा के रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बुधवार की दोपहर एक CNG कार में अचानक आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गाड़ी जाम में फंसी थी। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।मिली जानकारी के अनुसार, ललित नारायण और उसका भाई प्रदीप कुमार दोनों बुधवार को अपनी रेनॉल्ट की ट्राइबर गाड़ी लेकर किसी काम से धारूहेड़ा आए हुए थे। धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक पर गाड़ी अचानक बंद हो गई। दोनों भाई ने नीचे उतकर गाड़ी को धक्का देकर साइड में किया तो गाड़ी से धुआं निकलने लगा। इससे पहले वह कुछ समझ पाते गाड़ी ने आग पकड़ ली।कार में सीएनजी सिलेंडर लगा हुआ था। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।आग की लपटें गाड़ी से उठती देख ललित नारायण ने तुरंत पुलिस को दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया। गाड़ी का अगला हिस्सा आग की वजह से जला है। गाड़ी में पीछे सीएनजी सिलेंडर रखा हुआ था। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो फिर सिलेंडर भी फट सकता था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.