फर्रुखाबाद; कांवड यात्रा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते डीएम साथ में अन्य अधिकारी।13 जुलाई से सवान शुरू हो रहा है। ऐसे में कांवड़िये जल भरने के लिए पांचाल घाट सहित कमालगंज और कंपिल के गंगा घाट पर जाएंगे। इसको लेकर डीएम ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।डीएम ने एसडीएम ने सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।सभी उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के कावड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण करें। घाटों पर पर्याप्त मात्रा में नाव, नाविक और गोताखोरों की व्यवस्था करें।लूज तार और बिजली पोलों को ठीक कराएंबिजली विभाग कावड़ मार्गो के लूज तार और बिजली पोलों को ठीक कराएं। ट्रांसफार्मर यदि खुले में रखे हैं तो उनको अच्छे से बैरीकेट करा दिया जाए। लोक निर्माण विभाग कवाड़ यात्रा मार्गों को गडढ़ा मुक्त कराना सुनिश्चित करें।सभी मजिस्ट्रेट यह अवश्य सुनिश्चित करा लें कि कावड़ यात्रा मार्गों पर कहीं भी खुले में मीट और मछली न बेची जाए। मिश्रित आबादी एवं शिव मन्दिरों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।कावड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएशिव मन्दिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर एवं कावड़ यात्रा मार्गो पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी करना सुनिश्चित किया जाए। कावड़ यात्रा मार्गों पर बेहतर साफ सफाई, महिला/पुरूष शौचालय, कावड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाए।जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मन्दिरों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका क्षेत्रों में आने वाले शिव मन्दिरों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे।एम्बुलेंस/मेडिकल टीम की तैनात रखेंगूलर के पेड़ को अशुभ माना जाता है इसलिए कावड़ यात्रा मार्गों का विजिट कर देख लें यदि गूलर के पेड़ है तो तत्काल उनकी कटाई/छंटाई की कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग कावड़ यात्रा मार्गों पर एम्बुलेंस/मेडिकल टीम की तैनात रखें ताकि कावड़ियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.