सूर्यशेखर ने शतरंज की फिशर रैंडम स्पर्धा जीती खेल By Nayan Datt On Jul 13, 2022 भारतीय ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली बील शतरंज महोत्सव की फिशर रैंडम स्पर्धा में मंगलवार को यहां हमवतन एसपी सेतुरमन को पछाड़कर विजेता बने।कोलकाता के इस 39 साल के खिलाड़ी ने सात दौर के मुकाबले में छह जीत और एक ड्रॉ के साथ 6.5 अंक हासिल किए जबकि सेतुरमन के नाम 5.5 अंक रहे। फ्रांस की महिला ग्रैंडमास्टर वेरा नेबोलसिना के नाम भी 5.5 अंक रहे। गांगुली ने अरशवीर मुसेलियन, साई कल्लूरी हरि चरण, रॉबिन एंगस्ट, जोस एंटोनियो हेरेरा रेयेस, सेतुरमन और कॉन्स्टेंटिन रैगियोस को शिकस्त दी जबकि एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियूक से उन्होंने ड्रॉ खेला।सेतुरमन को गांगुली से हार का खामियाजा भुगतना पड़ा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.