महाराष्ट्र | गुरु पूर्णिमा के मौके पर शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘वो ही ‘गुरू’… ‘गुरूर’ भी वो ही! जय महाराष्ट्र।’ इस तस्वीर में वह दिवंगत नेता बालासाहेब ठाकरे से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। अकसर संजय राउत अपने ट्वीट और बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही ट्वीट उनका गुरु पूर्णिमा के मौके पर आया है, जिसमें उन्होंने बालासाहेब ठाकरे को अपना गुरू और गुरूर दोनों बताया है। उनके इस ट्वीट को एकनाथ शिंदे गुट के लिए एक संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिन पर वह पार्टी से गद्दारी का आरोप लगाते रहे हैं। यही नहीं एकनाथ शिंदे खुद को बालासाहेब ठाकरे का सिपाही बताते हुए उनकी विरासत पर दावा करते रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने सीएम बनने के बाद भी अपने भाषण में बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए कहा था कि आज उनका सपना पूरा हो गया है और सच्चे शिवसैनिक को सत्ता में आने का मौका मिला है। ऐसे में संजय राउत का ट्वीट बालासाहेब ठाकरे की विरासत पर हक की बात भी करता है। इससे पहले मंगलवार को भी संजय राउत ने एक शायराना ट्वीट किया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। उन्होंने शायर जौन एलिया का एक शेर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अब नही कोई बात खतरे की, अब सभी को सभी से खतरा है।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.