हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा (guru purnima 2022) मनाई जाती है. इस बार ये 13 जुलाई (guru purnima 2022 date) को मनाई जाएगी. आषाढ़ पूर्णिमा पर महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था.
गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजा की जाती है. नारदपुराण के अनुसार गुरु पूर्णिमा (guru purnima 2022 ashadh purnima) पर ज्ञान जीवन की सही दिशा बताने वाले गुरु के प्रति अपनी आस्था प्रगट की जाती है. गुरु पूर्णिमा के पर्व को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन महाभारत चारों वेदों की रचना करने वाले वेद व्यास (guru purnima 2022 ved vyas puja) की पूजा करने की परंपरा है. आप भी अपने गुरु को सम्मान देने के लिए गुरु पूर्णिमा पर उन्हें ये व्हाट्सऐप, फेसबुक, ग्रीटिंग्स शुभकामना संदेश (guru purnima 2022 wishes) भेज सकते हैं.
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
गुरू पारस को अन्तरो, जानत हैं सब संत।
वह लोहा कंचन करे, ये करि लेय महंत।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.