जालंधर: नगर निगम जालंधर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगी LED लाइट्स में हुए घोटाले को लेकर पार्षदों की रिपोर्ट आज हाउस की बैठक में आएगी। LED लाइट्स को लेकर जो हाउस में कमेटी फ्रेम की गई थी उसने पिछली बार सीधे मेयर को रिपोर्ट देने से मना कर दिया था। कमेटी ने साफ कर दिया था कि वह रिपोर्ट हाउस की बैठक में सौपेंगी।दोपहर बाद तीन बजे रेड क्रास भवन में आज हाउस की बुलाई गई बैठक में पार्षदों की जांच कमेटी की रिपोर्ट हाउस में आने के बाद हंगामे की भी पूरी उम्मीद है। आज रिपोर्ट पटल पर आने के बाद उस पर चर्चा भी होगी। इसी में तय होगा कि LED लाइट्स में जो घोटाला हुआ है उसकी जांत राज्य की जांच एजेंसी विजीलैंस से जांच करवाई जाएगा या फिर केंद्र सरकार की जांच एजेंसी को इस सारे मामले की जांच की सिफारिश की जाएगी।आज बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ और नगर निगम के कमिश्नर समेत सारे अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मामले की जांच करवाने के संबंध में मेयर जगदीश राज राजा ने कहा कि हाउस के फैसले के बाद एलईडी मामले की जांच एजेंसी से कराई जाएगी।57 हजार लाइटें बदली, पुरानी 45 हजार ही स्टोर में पहुंची बाकी गायबशहर में LED लाइट्स लगाने के लिए 57 हजार सोडियम लाइट्स को उतारा गया था। इनमें से 45 हजार लाइटें ही स्टोर में जमा हुईं जबकि 12 हजार सोडियम लाउइट्स रास्ते में ही गायब हो गईं। इसके अलावा LED लाइट्स को लगाने में भी घपला है। LED लाइट्स को लगाने से पहले शहर में सर्वे करवाया गया था। शहर में डार्क प्लेस आईडेंटीफाई किए गए थे। लेकिन बहुत सारे डार्क प्लेस पर LED लाइट्स लगी ही नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.