ग्वालियर: मासूम से दरिंदगी करने वाला हत्यारा कल्लू राठौरपुलिस की ओर से 25 हजार का था इनामग्वालियर में 18 दिन पहले 9 साल की मासूम को कुल्फी का लालच देकर ले जाने और दरिंदगी की पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाला पुलिस के हाथ लग गया है। हत्यारा रिश्ते में मासूम का बाबा (पिता का मामा) लगता था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। 18 दिन से वह लगातार भाग रहा था। बुधवार दोपहर वह पुलिस के हाथ लग गया है।पुलिस का दावा है कि हजीरा में एक दुकानदार ने उसे पहचान कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन असल कहानी यह है कि पुलिस उसे बाहर से उठाकर लाई है। पुलिस के सामने आते ही आरोपी बोला है कि साहब, नशे में बहक गया था। अभी पुलिस आरोपी कल्लू उर्फ कल्ला राठौर से अपने अंदाज में पूछताछ कर रही है।ये फुटेज आए थे हत्या के बाद सामने, इसमें बच्ची को कल्ला पकड़कर ले जाता दिखाएसएसपी अमित सांघी ने बताया कि 18 दिन से फरार 25 हजार रुपए का इनामी कल्लू राठौर को हजीरा चौराहे से एक दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा है। दरिंदे ने 26 जून को अपनी ही रिश्ते में लगने वाली 9 वर्षीय पोती हैवानियत दिखाई थी। मासूम को कुल्फी बहुत पसंद थी। आरोपी ने उसकी पसंद को कमजोरी बनाकर बच्ची को कुल्फी दिलाने का लालच दिया और रेल की पटरियों के पास झाड़ियों में ले गया। यहां उसके साथ दरिंदगी की। उसके बाद उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद 28 जून को बच्ची का शव पुलिस को मिला था। पर शव मिलने से पहले पुलिस को एक स्पॉट से CCTV कैमरे के फुटेज मिले थे। जिसमें आरोपी कल्लू राठौर बच्ची का हाथ पकड़कर उसे ले जाता दिख रहा था। फुटेज मिलने के बाद से ही वह फरार हो गया था। शव मिलने के बाद पुलिस के यकीन हो गया था कल्लू ही आरोपी है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी थी।सिर-चेहरे की हडि्डयां तोड़ बेरहमी से दी थी मौत9 साल की बच्ची से रेप करने वाले आरोपी ने वारदात के बाद बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की थी। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो दर्दनाक कहानी सामने आई, वो रूह कंपा देने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के चेहरे की 14 और सिर की 6 यानी कुल 20 हडि्डयां बुरी तरह डैमेज मिलीं। नाक की हड्डी तो बची ही नहीं है। पीएम रिपोर्ट से साफ जाहिर है कि दरिंदे ने एक नहीं, कई बार बच्ची के चेहरे पर पत्थर पटका था।सिविल ड्रेस में पहुंचा दरोगा, कल्लू उसे भिड़ गयामासूम से दरिंदगी करने वाले पर पुलिस ने पहले 10 हजार रुपए इनाम घोषित किया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही यह इनाम बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया था। वारदात के बाद से ही पुलिस की एक दर्जन टीमें आरोपी की तलाश में राजस्थान, यूपी, पंजाब व हरियाणा में दबिश दे चुकी थीं। आरोपी बुधवार सुबह चार शहर का नाका पर पहुंचा तो एक दुकानदार ने उसे पहचान लिया और हजीरा थाने में सूचना दी। दरिंदा हाथ से ना निकल जाए इसे देखते हुए दरोगा रामेन्द्र सिंह सिविल ड्रेस में चार शहर का नाका चौराहे पर पहुंचा और कल्लू को पकड़ लिया। इस पर कल्लू दारोगा से भिड़ गया और उनके बीच मारपीट होने लगी तभी भीड़ जुट गई और गलतफहमी में रामेन्द्र सिंह से झूमाझटकी कर उनकी शर्ट फाड़ दी। जब रामेन्द्र ने अपना परिचय और आरोपी की जानकारी दी तो पब्लिक ने उसकी धुनाई लगाना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रामेन्द्र ने किसी तरह उसे बचाया और लोगों की मदद से थाने लेकर पहुंचे।थाने पहुंचते ही क्या बोला दरिंदा?- जब पुलिस कल्लू राठौर को लेकर थाने पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसके पहले शब्द ये थे कि साहब, शराब के नशे में सब हो गया। मैं नशा करके लौट रहा था। सामने बच्ची खेलते मिल गई। नशा ज्यादा होने पर मैं बहक गया था। मुझे पता था उसे कुल्फी पसंद है। कुल्फी का लालच देकर उसे ले गया। पहचाने जाने के डर से उसकी हत्या करनी पड़ी। हत्या के बाद 18 दिन से लगातार भाग रहा था। थक गया तो ग्वालियर वापस लौटा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.