सिंगरौली। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. वहां अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें एक चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामला सिंगरौली जिले के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत कॉलोनी का है. जयंत कॉलोनी में एनसीएल की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने सालों से अवैध कब्जा कर रखा था. उसे हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस और एनसीएल के सुरक्षा गार्ड पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस हमले में चौकी प्रभारी सहित 6 पुलिसककर्मी घायल हो गए. घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है.
चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी हुए घायल
यह भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर एनसीएल जयंत की जमीन पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए एनसीएल के सुरक्षाकर्मी व पुलिस की टीम गई थी. वहां अतिक्रमणकारी टीम पर पथराव करने लगे. इस हादसे में चौकी प्रभारी जितेंद्र भदौरिया को सिर में गंभीर चोट आई है. उनके अलावा 6 अन्य पुलिसककर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. खबरों की मानें तो एनसीएल की इस जमीन पर लोग वर्षों से अवैध निर्माण कर रहे थे. उसे हटाने के लिए पुलिस कोर्ट की अनुमति लेकर पहुंची थी. सूत्रों की मानें तो पुलिस सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के साथ नहीं पहुंची थी. इसकी वजह से स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.
पुलिस ने अब तक 2 लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. हमलावरों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अन्य की तलाश की जा रही है.