भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक को नेतागिरी दिखाना पीडीए महंगा, महिला एसडीएम ने सरेराह किया बेइज्जत
बड़नगर/उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शांतिलाल धाबाई को महिला अधिकारी के सामने अपनी नेतागिरी दिखाना भारी पड़ गया और सरेराह बेइज्जत होना पड़ा पूरा मामला बडनगर का है जहाँ पर महिला अधिकारी जब शासकीय कार्य हेतु जेसीबी लेकर कार्य करने के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हुई इस दौरान
भाजपा के पूर्व विधायक शांतिलाल जी धबाई पहुंच गए,
ओर अधिकारी पर अपने हिसाब से काम करने का दबाव बनाने लगे लेकिन जब महिला अधिकारी ने इन्हें कोई भाव नही दिया तो नेताजी उखड़ गए और निम्नस्तरीय भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकी भरे लहजे में कहने लगे कि देखते है आप नोकरी कैसे करती हो जिसके बाद महिला अधिकारी चिढ़ गई और नेताजी को उन्हीं के लहजे में चिल्लाते हुए झड़प दिया और बुरी तरह बेइज्जत करके वह से रवाना कर दिया सोशल मीडिया पर इस वाक्ये के वाइरल हो जाने के बआड़ सभी इस दबंग महिला की तारीफ करते नही तक रहे है वही पूर्व विधायक की हुई इस बेइज्जती पर विपक्ष भी चुटकी ली रहा है