प्रयागराज: निरीक्षण में प्रयागराज के कौड़िहार ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय श्रृंगवेरपुर बंद मिला।प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, खंड शिक्षाअधिकारी नगर प्रज्ञा सिंह ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कौड़िहार ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय श्रृंगवेरपुर साढ़े सात बजे तक बंद मिला। विद्यालय में ताला लटक रहा था। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय आमगोदर में भी ताला लटका मिला।68 शिक्षकों, अनुदेशकों का वेतन रोकाबेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में 2 विद्यालय बंद पाए गए जिन के शिक्षकों, शिक्षामित्रों का अनुदेशकों का एक-एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा निलंबन की कार्यवाही क्यों ना की जाए इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा गया है। निरीक्षण में 68 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। इन सभी का एक-एक दिन का वेतन रोका गया है। इसके अलावा सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।इन स्कूलों का भी हुआ निरीक्षणबीएसए ने फतेहपुर के कायस्थान, रानीगंज समेत कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी नगर प्रज्ञा सिंह ने कौड़िहार ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने कक्षा में जाकर बच्चों से बात की और उनके शिक्षा के स्तर को भी जाना। कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को ना पढ़ाई जाने की भी शिकायतें मिली हैं। बीएसए के सवाल के जवाब बच्चे मौके पर नहीं दे पाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.