24 घंटे तक के प्लेबैक टाइम के साथ आए Noise के धांसू TWS बड्स टेक्नोलॉजी By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 नॉइज ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स (TWS) Noise Buds VS202 को लॉन्च कर दिया है। दमदार साउंड और 24 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ आने वाले इन बड्स की कीमत 3,499 रुपये है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन बड्स को 1,199 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। इन बड्स को आप कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर रही है। कंपनी के ये लेटेस्ट बड्स चारकोल ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और स्नो वाइट कलर ऑप्शन में आते हैं। यह भी पढ़ें फोन रिपेयर पर देने से पहले सोचें, आपकी भी प्राइवेट वीडियो हो… Sep 4, 2025 Google को कोर्ट का कड़ा आदेश, प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को भी… Sep 3, 2025 नॉइज बड्स VS202 के फीचर और स्पेसिफिकेशननए बड्स में कंपनी दमदार साउंड के लिए 13mm के ड्राइवर ऑफर कर रही है। ये स्पीकर TruBass टेक्नॉलजी के साथ आते हैं और कंपनी का दावा है कि ये शानदार बेस ऑफर करते हैं। कॉलिंग के लिए इनमें कंपनी डेडिकेटेड माइक भी दे रही है। नॉइज के ये बड्स SBC और AAC ऑडियो कोडेक्स के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है और इसकी रेंज 10 मीटर तक की है। Share