डायरेक्टर लव रंजन ने गर्लफ्रेंड अलीशा से की शादी मनोरंजन By Nayan Datt On Feb 21, 2022 लवरंजन और ब्राइड अलीशा ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा औऱ सब्यासाची द्वारा डिजाइन कपड़े पहने थे | 20 फरवरी को कपल ने सात फेरे लिए औऱ हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए |’प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्में देने वाले पॉपुलर डायरेक्टर और प्रड्यूसर लव रंजन की शादी हो गई है | लव रंजन ने गर्लफ्रेंड अलीशा वैद्य से शादी रचाई है। 20 फरवरी को लव रंजन अपनी दुल्हनिया लेने आगरा पहुंचे थे | ऐसे में आगरा के एक पॉश होटल में प्राइवेट सेरेमनी के दौरान दोनों ने सात फेरे लिए। इस दौरान लव रंजन की शादी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स बाराती बन कर पहुंचे | Share