कश्मीर के अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 68 गेंदों पर जड़ा शतक खेल By Nayan Datt On Feb 19, 2022 रणजी ट्रॉफी 2021-22 में खिलाड़ियों का शतक बनाने का सिलसिला जारी है। टूर्नामेंट के पहले दिन ही 11 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी। अब इस सूची में एक और नाम जम्मू एवं कश्मीर के अब्दुल समद का जुड़ गया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले समद ने पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। अब्दुल समद 19 चौकों और दो छक्कों के साथ अभी भी नाबाद हैं। भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम 48 गेंदों पर रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। यह कीर्तिमान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2016 में झारखंड के खिलाफ अपने नाम किया था। पंत ने झारखंड के खिलाफ उस मैच में 67 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। Share